इस दुनिया में हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी परेशानियां जरूर आती है मगर कभी कभी कुछ लोगो के साथ ऐसा होता है की उनकी जिंदगी में परेशानियां तो आ जाती है मगर जाने का नाम तक नहीं लेती है | ऐसी स्थिति में व्यक्ति उन परेशानियों से निकलने के लिए भगवान की शरण में जाता है | यदि आप भगवान हनुमान जी महाराज को मानते है तो हम आपको हनुमान जी महाराज का एक ऐसा उपाय बताएँगे यदि आप इस उपाय को करते है तो हनुमान जी की कृपा से आपके सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाएँगी |
मंगलवार के दिन हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की जाती है क्योंकि मंगलवार के दिन ही हनुमान जी महाराज का जन्म हुआ था इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है | मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में यदि इन 3 चीजों को चढ़ाया जाए तो हनुमान जी अति प्रसन्न होते है और अपने भक्तो की सभी परेशानियों और कष्टों को हर लेते है | वो तीन चीजे कौन कौन सी है चलिए जानते है उनके बारें में...
हनुमान मंदिर में इन 3 चीजों को चढाने से परेशानियां होती है दूर
1 . ध्वज चढ़ाए
हनुमान जी को केसरिया ध्वज हनुमान मंदिर में चढ़ाना बेहद शुभ होता है क्योंकि जब महाभारत का युद्ध हुआ था तब पांडवो ने अपने रथ के ऊपर केसरिया ध्वज लगाया हुआ था उस ध्वज को लगाने से हनुमान जी ने पांडवो की महाभारत के युद्ध में रक्षा की थी और इसी कारण पांडव महाभारत का युद्ध जीतने में कामयाब हुए थे | यदि कोई भी व्यक्ति हनुमान की को ध्वज अर्पित करता है तो उसे अपने जीवन में कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा | उस व्यक्ति को अपने कार्यो में सफलता प्राप्त जरूर होगी |
2 . हनुमान पूजा के दौरान चढ़ाए तुलसी
भगवान विष्णुजी के अवतार श्री राम जी की पूजा के दौरान तुलसी चढ़ाई जाती है | यदि भगवान राम की तरह हनुमान जी को भी तुलसी चढ़ाई जाए तो हनुमान जी महाराज अति प्रसन्न होते है और अपने प्रिय भक्तो की सभी मनोकामनाओं को जरूर पूर्ण करते है | इसलिए जब भी आप हनुमान की पूजा अर्चना करें तो पूजा के दौरान तुलसी चढ़ाना न भूले | पूजा पाठ के दौरान तुलसी चढाने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते है |
3 . सिंदूर और चमेली का तेल
हनुमान जी को सिंदूर चढाने से हनुमान जी महाराज अति प्रसन्न होते है | क्योंकि एक बार सीता मईया जब अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थी तो हनुमान ने सीता मईया से पूछा की आप ये क्यों लगा रही हो तो सीता मईया ने कहा की सिंदूर लगाने से प्रभु श्री राम हमेशा मेरे साथ रहते है ये बात सुनकर हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया | आपने अक्सर हनुमान मंदिर में देखा होगा की हनुमान जी की प्रतिमा के ऊपर सिंदूर लगा रहता है | वो सिंदूर इसी कारण लगाया जाता है | यदि आप हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करते है हनुमान जी महाराज आपसे अति प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण करेंगे |